एंबुलेंस से जल्दी घटनास्थल पर पहुंचेगा ड्रोन
देश और रेपुटेड लोगों
बजुर्ग का रक्षा के लिए ड्रोन के उपयोग के
का बारे में तो आपने काफी सुना होगा,
लेकिन अब इमरजेंसी में समय पर
इलाज मुहैया कराने में भी उसके
सार्थक होने के प्रयोग सामने आए
हैं. एक स्टडी के अनुसार, जरूरत
से अधिक दवा लेने या बड़ी संख्या
में लोगों के हताहत होने जैसी
इमरजेंसी में एम्बुलेंस के मुकाबले
ड्रोन अधिक तेजी से लाइफ सेविंग
मेडिसिंस मुहैया करा सकते हैं.
अमेरिकी चाइल्ड मेडिकल एकेडमी
के रिसर्चर्स के अनुसार, जब ब्रूकलिन,
न्यूयॉर्क और अमेरिका में व्यस्त समय
के दौरान यात्रा के समय की तुलना
की गई तो यह पाया गया कि एंबुलेंस
के मुकाबले ड्रोन घटनास्थल पर
जल्दी पहुंचते हैं. ड्रोन को दो तरफा .
कम्युनिकेशन और लाइफ सेविंग
मेडिसिंस से लैस कर दिया जाए तो वे
दवा के ओवरडोज, सीवियर अस्थमा,
हार्ट अटैक जैसी इमरजेंसी में जल्द.
से जल्द प्राइमरी ट्रीटमेंट मुहैया करा
जिंदगी बचा सकते हैं.
टेस्टिंग के दौरान देखा गया कि 14 मिनट
में जो 911 कॉल्स आए, उनमें कोई भी
लाइफ थ्रेटनिंग नहीं था. हालांकि इस
दौरान ड्रोन को तत्काल एक्टिव किया गया
और इसने महज 6.5 मिनट में 6.5 मील
प्रति घंटे की रफ्तार से घटनास्थल तक का
सफर पूरा कर लिया.
32% ज्यादा समय बचा सकते हैं
ड्रोन, एंबुलेंस की तुलना में
6.5 मिनट के अंदर पेशेंट तक
पहुंचा सकते हैं लाइफ सेविंग ड्रग
6.5 मील प्रति घंटे की रफ्तार से
उड़ान भर सकता है ये ड्रोन
53% तेजी से रिस्पांड कर सकता
है ये नॉन इमरजेंसी कंडीशंस में

No comments:
Post a Comment