WhatsApp Users 2019
(Latest News)
व्हाट्सएप लोगों का घटने लगा रुझान
सिक्योरिटी को लेकर व्हाट्स एप पर
दुनियाभर में सवाल उठ रहे हैं. ऐसे
में लोग अब व्हाट्स एप की जगह
नया विकल्प खोज रहे हैं. पिछले कुछ
दिनों में व्हाट्स एप को अपने फोन में
डाउनलोड करने वालो लोगो की संख्या
में कमी नजर आई है. व्हाट्स एप गूगल
प्ले स्टोर पर मोस्ट डाउनलोडेड एप्स
की कैटेगरी में पहले नंबर से नीचे
आ गया है. पिछले सप्ताह खबरें आई
थीं कि पेगासस के जरिए दो दर्जन
पत्रकारों, मानवाधिकार कार्यकर्ताओं,
शिक्षाविदों और वकीलों की जासूसी
को गई है. यह जासूसी मई तक चली.
व्हाट्स एप पर हुए डाटा लीक होने का
फायदा बाको एन्ड टु एन्ड मैसेजिंग एप
और कॉलिंग ऐप्स को मिल रहा है.
वॉट्स एप के यूजर्स घट रहे
व्हाट्स एप के लगभग 40
करोड़ यूजर्स हैं, मगर डेटा सिक्योरिटी
की वजह से इममें गिरावट आती दिख
रही है.एप एनी के डेटा के मुताबिक,
गूगल प्ले स्टोर पर मोस्ट डाउनलोडेड
एप्स की कैटेगरी में पहले नंबर से
गिरकर चौथे नंबर पर आ गई है.
भारत में व्हाट्स एप सिक्योरिटी को लेकर
आईआईटी बाम्बे के राहुल त्यागी,
साइबर सिक्योरिटी कंपनी ल्यूसिडस
के कोफाउंडर का कहना है की
टेलीग्राम जैसी ऐप एमटी प्रोटोकॉल
का इस्तेमाल करती हैं, जिससे भेजे
और रिसीव किए गए हर मैसेज को
कई बार चेक किया जाता है.
अब और सुरक्षित होंगेआपके गुप चैट
आपकी ग्रुप चैटिंग को सुरक्षित बनाने
के लिए वॉट्सऐप ने एक नई प्राइवेसी
सेटिंग और इनवाइट सिस्टम पेश
किया है. इसके जरिए यूजर्स को ग्रुप
पर ज्यादा कंट्रोल मिलेगा. दरअसल
व्हाट्सएप का कहना है कि उसे
फीडबैक मिले हैं कि लोग इस बात
पर अधिक कंट्रोल चाहते है कि उन्हें
ग्रुप में कौन जोड़ सकता है.इससे
लोगों को अनचाहे मैसेज पाने से
निजात मिलेगी. इन मैसेज में वायरल
जानकारी भी शामिल होती है, जो तेजी
से ग्रुप्स में फैलती है.इस नई सेवा
को लागू करने के लिए सबसे फहले
अपने व्हॉट्सएप में सेटिंग्स पर जाएं.
इसके बाद -अकाउंट में जाएं, वहां पर
प्राइवेसी पर क्लिक करे.इसमे गरुप्स
में जाएं. आपको तीन ऑप्शन मिलेगे-
'एवरीवन', 'माय कॉन्टैक्ट्स और
'माय कॉन्टैक्ट्स एक्सेप्ट', इसमें से
आपको कोई एक ऑप्शन चुनना होगा.
80% आई गिटावट व्हाट्स एप को डाउनलोड करने में
40 करोड़ यूजर्स हैं भाटत में व्हाट्स एप के...
WhatsApp users 2019
No comments:
Post a Comment