Tuesday, November 5, 2019

Priyanka Chopra troll(Delhi air pollution)


Priyanka Chopra troll(Delhi air pollution) 



मास्क पहनकट प्रियका ने जताई चिंता, हई ट्रोल


प्रियंका चोपड़ा इस दिनों दिल्ली में राजकुमार राव के साथ आने वाली अपनी फिल्म द वाइट टाइगर की शूटिंग कर रही हैं. इस फिल्म की शुटिंग के दौरान दिल्ली में बढ़े पॉल्यूशन को लेकर फिक्र जताते हुए प्रियंका ने मास्क पहने हुए अपनी एक तस्वीर शेयर की. इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, 'इस वक्त यहां शूट करना काफी मुश्किल है. मैं सोच भी नहीं सकती कि लोग किस तरह यहां रह रहे हैं, हम खुशनसीबि हैं कि हमारे पास एयर प्यूरिफायर्स और मास्क हैं.बे घरों के लिए दुआ करें. सब लोग सेफ रहें.' 

सिगटेट पीने से कुछ नहीं होता?


जहां कई लोगों ने प्रियंका की इस पोस्ट की तारीफ की वही कई लोगों ने उन्हें 'ड्रामा क्वीन' बताते हुए ट्रोल करना शुरू कर दिया. एक शख्स ने उनकी तस्वीर पर कमेंट किया, 'अपनी शादी में पटाखे क्यों फोड़े? उनसे भी तो पॉल्यूशन हुआ था.' वही एक यूजर ने लिखा, 'सिगरेट पीते वक्त कुछ नहीं होता फॉरेन में, डबल फेस.' दरअसल, प्रियंका ने
कुछ महीनों पहले अपने हसबैंड निक जोनस के साथ मियामी वेकेशंस की एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें वह सिगार पीती नजर आई थी. इस तस्वीर को देखकर भी प्रियका को काफी ट्रोल किया गया था, क्योंकि इससे कुछ दिन पहले उन्होंने बताया था कि उन्हें अस्थमा है. उन्होंने यह भी कहा था किbलोगों को सिगरेट नहीं पीनी चाहिए. बता दें कि ऋषि कपूर, सोनम कपूर आहूजा, अर्जुन रामपाल, स्वरा भास्कर, दिया मिर्जा जैसी कई सेलेब्रिटीज ने एयर पॉल्यूशन पर चिंता जताई है.

Priyanka chopara troll(Delhi air pollution ) 






No comments: