Thursday, October 31, 2019

Big disaster for mumbai and other countries of the world in 2050

       साल 2050 तक समंदर में 'डुब' जाएगी मुंबई



क्लाइमेट सेंट्रल की रिसर्च का टावा, समुद्र स्तट में बढ़ोतरी से जलमव्न हो जाएंगे दुनिया के कई शहर-
मायानगरी के नाम से फेम देश की फाइनेंशियल कैपिटल मुंबई 2050 तक समंदर में डुब जाएगी. सिर्फ मुंबई ही नहीं, बल्कि दुनिया के कई और देशों के वी शहर जो समंदर से जुड़े हुए हैं, उनके डूबने का भी खतरा है.
 यह दावा किया है न्यूजर्सी के साइंस  ऑर्गनाइजेशन क्लाइमेट सेंट्रल ने हाल ही में की गई अपनी एक स्टडी के जरिए, इसमें बताया गया है कि बढ़ता समुद्री जल स्तर 2050 तक अनुमानित आंकड़े से तीन गुना अधिक आबादी यानी डेढ़ अरब लोगों को प्रभावित कर सकता है. हालांकि, इस स्टडी में की पॉपुलेशन ग्रोथ और फ्यूचर कोस्टल डिस्ट्रक्शन शामिल नहीं है, लेकिन खतरे को गंभीर माना गया है.

हाई टाईड का खतरा 

रिपोर्ट में कहा गया है कि रिसचर्स ने भूमि की ऊंचाई की कैलकुलेशन के लिए सैटेलाइट रीडिंग के आधार पर एक एक सटीक तरीका विकसित किया है. यह बड़े क्षेत्रों में समुद्र स्तर के प्रभाव के आकलन का एक बेहतरीन तरीका है. इसमें पाया गया कि पिछला कैलकुलेशन हकीकत से बहुत ज्यादा दूर था. नई रिसर्च के मुताबिक, डेढ़ अरब लोग 2050 तक हाई टाइड की चपेट में आ सकते हैं. रिसर्च की नई संभावना के अनुसार, कई द्वीपों से निर्मित मुंबई के पूरी तरह डूब जाने का खतरा है.

खतरे नें या इूब चुके दुनिया के कई द्वीप

18 द्वीप दुनिया में पूरी तरह जलमगन हो चुके हैं।
54 द्वीपों के समूह सुंदरवन पट मंडरा रहा है खतरा।
30 साल मे सुंदरवन में 7,000 लोग कटाव से विस्थापित।

लुप्त हो जाएगा अलेक्जेंड्रिया

इजिप्ट का अलेक्जेंड्रिया भी 2050 तक पानी में डूबने के
कगार पर है. सिकंदर महान ने जिस शहर को बसाया था वहां
की सांस्कृतिक विरासत का लुप्त होना बड़ी तबाही ला सकता है.
इराक मैं दूसरा सबसे बड़ा शहर बसरा 2050 तक ज्यादातर
पानी के नीचे हो सकता है.


"इस रिसर्च का कॉनक्लूजन यही है कि इन देशों को अपने नागरिकों को नए स्थान पर बसाने की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए.हम खतरे की घंटी बजाने की कोशिश कर रहे है. हम
जानते हैं कि वह दिन नजदीक आ रहा है."


Get amazing offers.. 
https://bachatbazzarmobile.blogspot.com/?m=1













No comments: